हिमाचल: शख्स ने नशे में पत्नी और मां के साथ किया झगड़ा, पुलिस ने पहुंचाया हवालात ……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : नशा करके अपनी मां और पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया, जिसे रानीताल पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। उक्त मामला पुलिस चौकी रानीताल के तहत बनखंडी के चूरन गांव का है जहां कमल कुमार पुत्र संजय कुमार ने नशे की हालत में अपनी मां और पत्नी के साथ ही लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब उक्त व्यक्ति परिवारजनों द्वारा बार-बार समझाने पर भी नहीं माना तो मजबूर होकर उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी रानीताल जगदीश चंद और एचएससी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को काफी समझाया लेकिन पुलिस को भी उसने नहीं माना। मजबूरन पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को अपनी हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया। आरोपी को बुधवार को एसडीएम देहरा के समक्ष पेश किया जाएगा। हरिपुर थाना प्रभारी नाजर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई जारी है।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक हादसा :खड्ड में डूब गया 19 साल के युवक की मौत .............

Spaka Newsकांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित लंज के अंतर्गत आती गज खड्ड में डूब जाने के कारण एक 19 साल के लड़के की जान चली गई। बताया गया कि जान गंवाने वाला युवक अपने मामा-मामी के साथ माता बगलामुखी के दरबार […]

You May Like

Open

Close