कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित लंज के अंतर्गत आती गज खड्ड में डूब जाने के कारण एक 19 साल के लड़के की जान चली गई। बताया गया कि जान गंवाने वाला युवक अपने मामा-मामी के साथ माता बगलामुखी के दरबार में माथा टेकने गया हुआ था।
इस दौरान खड्ड में नहाते वक्त उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस के टीम ने युवक को खड्ड से बाहर निकाला। तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया।
इसके साथ ही पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम आर्शित पुत्र ग्यान चंद था, जो कि गंगथ तहसील के तहत आते पदरोया गांव का रहने वाला था। वहीं, जवान बेटे के मौत की खबर पाकर युवक के परिवार में मातम पसर गया है।