हिमाचल के मुख्य डाकघर में चोरी करने का प्रयास कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार ,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर ढालपुर में चोरी करने के मकसद से घुसे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार गत रात डाकघर में एक शातिर घुस गया और उसने चोरी करने का प्रयास किया। आरोपी ने कैश चेस्ट को तोड़ दिया था, जिसमें 65 लाख रुपए रखे हुए थे। वहीं इलाके में गश्त कर रही पुलिस की एक टीम को जब इस बारे में पता चला तो उसने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी की पहचान परमदेव ठाकुर पुत्र स्व. कले राम ठाकुर निवासी गांव जरड़ भुट्टी कालोनी शमशी कुल्लू के रूप में हुई है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में घर से अस्पताल के लिए निकली महिला अचानक लापता,वापस नहीं लौटी.....

Spaka Newsहिमाचल के रामपुर में अस्पताल गई महिला लापता हो गई है। लापता महिला नोगली के कलना की रहने वाली है। शनिवार शाम को पत्नी के वापस न लौटने पर पति ने पुलिस को सूचना दी। अभी तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, महिला […]

You May Like