प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। श्रद्धालु अब मंदिर में पवित्र धूने के समीप भी पूजा कर सकेंगे। पहले लंगर और धूना कक्ष बंद रखा गया था। प्रशासन ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के लिए लंगर खोलने का निर्णय लिया है।
न्यास प्रशासन ने अपील भी की है कि जिन श्रद्धालुओं ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें मुख्य द्वार और मंदिर परिसर में चल रही डिस्पेंसरी में वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना के कारण डेढ़ साल तक लंगर बंद रहा। इस कारण बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
लंगर न होने पर श्रद्धालु बाहर महंगे दामों पर भोजन करने पर मजबूर थे। अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर भवन खोल दिया गया है। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर को खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं को भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा।