हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के पदो के लिए साक्षात्कार 09 व 14 मार्च को………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी अक्षय कुमार का कहना है कि एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए आवेदकों (केवल पुरूष) के साक्षात्कार लिए जाएंगे, जिसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास व उससे अधिक, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, शारीरिक लम्बाई 168 से.मी. व इससे अधिक, वजन 54 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी के अनुसार उम्मीदवार का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 16000 से 18500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा तथा पेंशन, ग्रेज्युटी, ईपीसए, ईएसआई., इन्श्योरेंस इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे । इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 09 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय करसोग तथा 14 मार्च को उप रोजगार कार्यालय, बालीचौकी में प्रातः 10.00 बजे से 2ः00 बजे तक आयोजित किए जायेंगे ।इसके अतिरिक्त कंपनी के नियमानुसार आवेदकों से वर्दी फीस, प्रशिक्षण फीस व प्रॉस्पेक्टस फीस प्रशिक्षण के दौरान कुल राशि 13850 रुपए वहन किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा,संबंधित कंपनी ही जवाबदेय होगी।


Spaka News
Next Post

तेंदुए की दहशत: CCTV में कैप्चर हुआ, फुटेज सामने आने के बाद घरों में कैद हुए लोग..........

Spaka Newsशिमला के झंझीड़ी में रात के समय तेंदुआ दिखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। रात के साढ़े 8 बजे तेंदुआ पहले घर के आंगन से दबे पांव पहुंचा, इसके बाद दूसरी जगह शिकार के लिए घात लगाई। सभी होली का जश्न मनाकर देर रात घर लौट रहे […]

You May Like