हिमाचल : चलती कार में अचानक उठीं आग की लपटें, बाल-बाल बचा चालक……………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : बरोटीवाला-बद्दी मार्ग पर स्थित बुरांवाला चौक पर मंगलवार को दोपहर एक चलती कार में अचानक आग की लपटें दिखाई दीं। देखते ही देखते यह आग उग्र रूप धारण कर गई व चालक ने गाड़ी से भागकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब अढ़ाई बजे बुरांवाला में एक कार (एचपी 12डी 5531) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई व कुछ मिनटों में ही गाड़ी का इंजन वाला पोर्शन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। आग फैलती देखकर गाड़ी के ड्राइवर ने भागकर जान बचाई।

वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बरोटीवाला थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी दमकल विभाग बद्दी को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी के लीडिंग फायरमैन देसराज की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर मात्र 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। देसराज ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल रहा था, जिस पर तुरंत पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: कुल्लू में पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग पर रोक हटी, हाईकोर्ट ने सशर्त दी अनुमति

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में सैर-सपाटे के लिए पहुंचने वाले पर्यटक अब कुल्लू जिले में चार साहसिक खेलों का लुत्फ  ले सकेंगे। हाईकोर्ट ने पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, स्नो स्कूटर और एटीवी से प्रतिबंध हटाते हुए इन खेलों को सशर्त शुरू करने की अनुमति दी है। हालांकि, ये […]

You May Like