जिला चम्बा के सलूणी उपमंडल के सवानी धार, गुलेल व कंधवारा में बादल फटने से 2 कारें, 2 पिकअप व 6 बाइकें नाले में जलस्तर बढऩे से पानी में बह गई हैं। वहीं भड़ोगा में व्यास देव का मकान भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया और मकान में सोए 15 वर्षीय युवक की दबने से मौत हुई है। चकोली-भड़ेला मार्ग पर शलेई में लोक निर्माण विभाग का पुल बहने से मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है।
https://www.youtube.com/shorts/24oUstuu1d8
सेरी में बदल फटने से पवन कुमार पुत्र शेर सिंह की दुकान क्षतिग्रस्त होने से अनुमानित 5 लाख का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा चकोली में नाले में जलस्तर बढऩे से दो घराट बह गए और मकान को भी नुक्सान हैं। प्रशासन की ओर से तहसीलदार सलूणी पवन कुमार ने सभी ग्रामीण राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने अपने क्षेत्रों हुए नुक्सान रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।