HRTC की चलती बस ने पकड़ ली आग, ड्राइवर की होशियारी से टला बड़ा हादसा,जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : पठानकोट से लंगेरा जा रही परिवहन निगम की बस में अचानक वायरिंग ने शाॅर्ट सर्किट होने की वजह से आग पकड़ ली। गनीमत यह रही कि चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद चालक-परिचालक द्वारा बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य की और रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को परिवहन निगम की बस (एचपी 38ई-2691) पठानकोट से लंगेरा जा रही थी। रास्ते में टोल टैक्स वैरियर के पास बस में आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने तुरंत यात्रियों को बस से उतारा और आग पर काबू पाया। इसके बाद चालक द्वारा बस खराब होने की सूचना पठानकोट डिपो को दी गई। 

हैरानी की बात है कि आए दिन निगम द्वारा खटारा व बिना फिटनैस के बसों को लंबे रूटों पर दौड़ाया जा रहा है। इससे लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे पहले भी निगम की एक बस में अचानक आग लग जाने की घटना सामने आ चुकी है। वहीं चलती बस का डीजल टैंक का खुल जाना और यहीं नहीं हाल ही में एक चालक द्वारा बस को 5 टायर पर सड़क पर दौड़ाया गया है। निगम की लापरवाहियों को देखते हुए लोगों ने निगम से अपील की है कि बसों की समय-समय पर तकनीकी जांच की जाए और बिना फिटनैस किए बसों को किसी भी रूट पर न भेजा जाए। दोपहर बाद चालक ने बताया कि पठानकोट से मैकेनिक बुला लिया गया है और बस को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, आधी रात को कर दिया अंतिम संस्कार.......

Spaka News हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि महिला ने जहर खाया है, लेकिन रात को महिला का अंतिम संस्कार करने की वजह से अब पूरे मामले में सवाल उठ रहे हैं. पुलिस […]

You May Like