हिमाचल : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, आधी रात को कर दिया अंतिम संस्कार…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि महिला ने जहर खाया है, लेकिन रात को महिला का अंतिम संस्कार करने की वजह से अब पूरे मामले में सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, इंदौरा के गांव सुरडबां की यह घटना है. मृतक बशलो देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. महिला की बहन परमिला देवी निवासी टप्पा ने मृतका की बेटी और दामाद पर उसे मारने के आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को शिकायत दी और कहा कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि इन लोगों ने इसकी हत्या की है. मृतका की बहन परमिला देवी ने कहा कि यदि मेरी बहन ने कोई जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की है तो क्या कारण है कि बेटी और दामाद ने रात के अंधेरे में बिना पुलिस को सूचना दिये ही अंतिम संस्कार कर दिया.

मृतक की बेटी, दामाद, ओर चाचा ने मिलके रात के अंधेरे में ही मृतका का अंतिम संस्कार कर सारे साक्ष्य मिटा दिये और यह बहाना बना दिया कि मृतका की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. मृतका की बहन परमिला देवी की शिकायत के आधार पर इंदौरा पुलिस और ड़ीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा  फोरेंसिक टीम सहित मौका पर पहुंच गये हैं.

डीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौका से साक्ष्य एकत्रित कर रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बशलो देवी की मृत्यु कैसे हुई है. पुलिस पड़ताल कर रही है कि क्यों बशलो देवी का अंतिम संस्कार इतनी जल्दी बिना पुलिस को सूचना दिए ही कर दिया गया है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : शैक्षणिक योग्यता का फर्जी प्रमाणपत्र देकर हासिल की नौकरी,जाने पूरा मामला ........

Spaka Newsबिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर दो महिलाओं द्वारा नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। वहीं, भराड़ी थाना की पुलिस ने घुमारवीं कोर्ट के आदेशों पर इन महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 470, 471,120बी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई […]

You May Like

Open

Close