हिमाचल: कैंपिंग साईट पर घूमने आए पर्यटकों से चिट्टा बरामद, पांच गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बीड़: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्याात घाटी बीड़-बिलिंग के समीप घरनाला में एक कैपिंग साईट में घूमने आए पर्यटकों से पुलिस चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैंपिंग साईट में रहने आए युवकों के पास चिट्टा मौजूद है। इसी के चलते पुलिस ने कैंपिंग साईट पर छापा मारकर युवकों से करीब 5.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया। बैजनाथ के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों संदीप कुमार निवासी साकेत (पंचकूला), राहुल ठाकुर निवासी सरमाण मुल्थान, सन्नी कुमार निवासी ऐहजू, सन्नी कुमार निवासी डिब्बा व विजय कुमार निवासी साकेत (पंचकूला) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


Spaka News
Next Post

दिल छू लेने बाला Viral Video : बच्ची ने छुए पैर तो भावुक हुआ सैनिक, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ, जरूर देखें ...

Spaka Newsसोशल मीडिया पे इस वायरल वीडियो को देख कर सब कह रहे की ऐसे बेटी ऐसी बेटी हर घर में पैदा हो। दरअसल, इस दिल छू लेने वाले वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छोटी बच्ची सैनिकों के एक समूह की ओर तेजी से बढ़ रही है। […]
Featured Video Play Icon

You May Like

Open

Close