Himachal : कनाडा में मोनिका नेगी ने बढ़ाया देश का मान, वर्ल्ड पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश की बेटी शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पनेल गांव से संबंध रखने वाली बॉक्सर मोनिका नेगी ने कनाडा में आयोजित हुई पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। मोनिका नेगी वर्तमान में आईटीबीपी में सेवारत है और चंडीगढ़ में सेवाए दे रही है।
प्रतिभाशाली मोनिका नेगी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रामपुर क्षेत्र के लोगो में उत्साह का माहौल है । मोनिका नेगी ने रामपुर कन्या विद्यालय से जमा दो व रामपुर महाविद्यालय से कालेज की पढ़ाई पूर्ण की। मोनिका का 2020 में आईटीबीपी में चयन हुआ। ,उन्होंने अपने असाधारण प्रदर्शन से अपने परिजनों सहित देश प्रदेश व अपने रामपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

मोनिका के पिता मोहन सिंह ने बताया कि शुरू में मोनिका एक आम छात्रा की तरह थी जैसे ही रामपुर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने गई वहां पर शारीरिक शिक्षक मैं उनके उनकी प्रतिभा को पहचान पहचाना और बॉक्सिंग के लिए प्रेरित किया उसके बाद मोनिका ने मुड़ कर पीछे नहीं देखा और आगे बढ़ती रहे मोनिका के पिता मोहन सिंह एक बागवान है उन्हें बेटी की उपलब्धि पर काफी खुशी है।


Spaka News
Next Post

पति ने दी थी जहर खाकर जान,मोबाइल ने खोले कई राज, महिला पर ब्लैकमेल....

Spaka Newsशिमला। हिमाचल के शिमला जिला के रोहड़ू में कुछ दिन पहले जहर निगल कर जान देने वाले व्यक्ति के मोबाइल ने कई राज खोले हैं। जिसके आधार पर अब मृतक की पत्नी ने एक महिला के खिलाफ पति को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है और मामले की जांच […]

You May Like