हिमाचल : युवती के लापता होने का मामले में युवक के परिजनों से मारपीट और भगाने का आरोप जड़ा, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : हिमाचल के ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव में युवती के लापता होने का मामला दो पक्षों के बीच तूल पकड़ता जा रहा है। युवती के परिजन अपने ही गांव के एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप जड़ रहे हैं।

वहीं उन्होंने युवक के घर पहुंच कर उसके परिजनों के साथ ही इस मामले को लेकर बहस बाजी और लड़ाई झगड़ा किया। जिसके बाद युवक के पिता ने युवती के परिजनों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास तहरीर दे दी।  

   पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल इसी गांव की एक युवती पिछले कुछ दिनों से लापता चल रही है। वहीं युवती के परिजनों ने शिकायतकर्ता व्यक्ति के घर पहुंचकर उसी के बेटे पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप जड़ा।    

इसी दौरान दोनों पक्षों में हुई कहासुनी के बाद युवक के पिता ने युवती के परिजनों के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति को जातिसूचक शब्द बोलने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 5 मई 2022 Aaj Ka Rashifal 5 May 2022: इन राशियों के जातकों को रहना होगा सतर्क, इन्हें कष्ट से मुक्ति मिलेगी

Spaka Newsदैनिक राशिफल / आज के राशिफल में नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार व दोस्तो के साथ संबंध व दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं व सेहत का भविष्यफल होता है। इस राशिफल के माध्यम से आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाबी प्राप्त कर सकते है।। यह […]

You May Like