कांगडा जिले में पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत 32 मील-सिरमनी-दुराना संपर्क मार्ग पर सिरमनी गांव के पास एक टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई गिर गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार युवक निखिल (28) पुत्र चमन लाल निवासी रेहलू, तहसील शाहपुर की मौत हो गई। साथ ही गाड़ी चालक प्रकाश चंद घायल हो गया, जिसका उपचार शाहपुर अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद और निखिल वीरवार को दुराना-32 मील वाया सिरमनी संपर्क मार्ग से होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान सिरमनी में सूमो अनियंत्रित होकर खाई में खाई में गिर गई।स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल में ले गए। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शाहपुर अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर, एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने कहा कि सिरमनी में सूमो के खाई में गिरने से रेहलू निवासी युवक की मौत हो गई है, जबकि चालक घायल हैं। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।