अनियंत्रित होकर टाटा सुमो खाई में गिरी, 28 वर्षीय युवक की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगडा जिले में पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत 32 मील-सिरमनी-दुराना संपर्क मार्ग पर सिरमनी गांव के पास एक टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई गिर गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार युवक निखिल (28) पुत्र चमन लाल निवासी रेहलू, तहसील शाहपुर की मौत हो गई। साथ ही गाड़ी चालक प्रकाश चंद घायल हो गया, जिसका उपचार शाहपुर अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद और निखिल वीरवार को दुराना-32 मील वाया सिरमनी संपर्क मार्ग से होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान सिरमनी में सूमो अनियंत्रित होकर खाई में खाई में गिर गई।स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल में ले गए। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शाहपुर अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर, एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने कहा कि सिरमनी में सूमो के खाई में गिरने से रेहलू निवासी युवक की मौत हो गई है, जबकि चालक घायल हैं। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

पंडोह में नाबालिग के कमरे में घुसा युवक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में आए दिनों दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले का है जहां पंडोह पुलिस चौकी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग के माता-पिता ने पंडोह पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने […]

You May Like