नैशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी ड्राइवरो के साथ -हिमांशु कुमरा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News


नैशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी, आई. टी.. सेल के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष , हिमांशु कुमरा ने पूरे प्रदेश के नेताओं और कांग्रेस के सभी भाई बहन और नौजवान से अपील की है वो ट्रक ड्राइवरो, डट के साथ दे , और कहा की सभी लोग मिलकर एक होकर मोदी सरकार दौरा
बनाए गए काले क़ानून को वापिस करवाए, और इसका तब तक विरोध करे जब तक मोदी और अमित साह, ड्राइवर भाईओ के काले कानून को वापिस नहीं लेते ।
हिमांशु कुमरा ने कहा की ट्रक ड्राइवर दिन रात अपने परिवार को छोड़कर कर हमारी पूरे देश की सेवा करते है और जब हम सोते हे तो ये हमारे ट्रक ड्राइवर भाई रात को जाग कर पूरे देश की सेवा करते है, उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल पर निशाना साधते हुआ कहा की एक तरफ तो मोदी सरकार भारत को बेरोजगार से रोजगार की बत करती हे तो वही दूसरी तरफ वो रोजगार पर लगे लोगो को बेरोजगार करने की बाते करती हे और साथ हि कहा की अगर ट्रक ड्राइवरो के पास लाखो रुपये होते तो वो अपना घर बार छोड़कर ट्रक नहि चलाते और आरम से अपने परिवार को पाल रहे होते ,उन्होंने रब से भाजपा सरकार की सद्बुद्धि की प्राथना करते हे और साथ हि उन्होंने कहा की अगर काला कानून बनाना हि है तो रिश्वत खोर और घोटाले करने वालो पर बनाये ना की इन आम गरीब वर्ग के लोगो को परेशान करे आखिर मे हिमांशु कुमरा ने कहा की हम सब मिलकर आखरी दम तक ड्राइवर भाईओ का साथ देगे, हमारी कांग्रेस पार्टी कि सेंट्रल टीम, श्री मल्लिकार्जुन खरगे, श्रीमती सोनिया गांधी ,श्री राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ,और् नेशनल वर्कर्स कांग्रेस के प्रेजिडेंट श्री गुलविन्दर महत्ता जी से अपील करती है कि वो ड्राइवर भाईओ के हक के लिये आगे आये और उनको न्याय दिलाये।


Spaka News
Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू मामले में पद से हटाने पर रोक.

Spaka News सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद से हटाने के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि आयुष प्रधान सचिव के रूप में कुंडू की पोस्टिंग फिलहाल प्रभावी नहीं होगी. Spaka […]

You May Like