हिमाचल प्रदेश में आए दिनों दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले का है जहां पंडोह पुलिस चौकी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग के माता-पिता ने पंडोह पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी कम्प्यूटर का कोर्स कर रही है. कुछ दिनों से वो परेशान रह रही थी। जिसके बाद जब घरवालों ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा तो पीड़िता ने घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64 (1), 351 (1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया।
एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने वीरवार को पुलिस में बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 18 फरवरी को एक 20 वर्षीय युवक उनकी नाबालिग बेटी के कमरे में जबरन घुस गया और उसके बाद डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की उम्र 16 साल है।
एएसपी मंडी सागर चन्द्र ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।