हमीरपुर में रोजगार मेला 4 may को, 30 बड़ी कंपनियां युवाओं को देंगी रोजगार…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

8वीं या 10वीं पास युवा हों या आईटीआई, पॉलीटैक्निक और फार्मा के डिप्लोमाधारक या फिर बीएससी, बीए, बीकॉम, बीटैक अथवा एमबीए की डिग्री करने वाले उच्च शिक्षा प्राप्त युवा। इन सबके लिए 4 मई को हमीरपुर के निकट सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित किया जाने वाला लघु रोजगार मेला एक बहुत बड़ा अवसर साबित हो सकता है। जी हां, जिला प्रशासन, श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में लगाए जाने वाले लघु रोजगार मेले में लगभग 30 बड़ी कंपनियां 4 मई को साक्षात्कार के बाद चयनित युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑफर लैटर प्रदान करेंगी।

रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने के लिए लगातार प्रयासरत हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रदेश भर में रोजगार मेलों के आयोजन की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सलासी में आयोजित किया जा रहा लघु रोजगार मेला 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि इसमें कई बड़ी कंपनियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। 


Spaka News
Next Post

सीए स्टोर से किसानों की आर्थिकी होगी सुदृढ़

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने कृषि अनुकूल जलवायु से नवाजा है जिसके फलस्वरूप फल, फूल, सब्जियां, मशरूम, हाप्स, चाय, औषधीय और सुगंधित पौधों जैसे बागवानी उत्पाद यहां सफलतापूर्वक उगाए जा सकते हैं। देश के गर्म आर्द्र तटीय क्षेत्रों में उगाए जाने वाले फलों को छोड़कर, प्रदेश में सम्भवतया अन्य […]

You May Like