हिमाचल में सरकारी स्कूलों में छात्रों को फ्री बैग देने पर लगाई रोक, हटेगी जयराम ठाकुर की फोटो

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चों को निशुल्क बैग भी नए सत्र मे मिलेंगे। दरअसल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कुछ स्कूलों में निशुल्क बैग के ऑर्डर जारी कर दिए थे। यहां तक डिप्टी डायरेक्टर के जरिए स्कूलों में ये बैग बंट भी गए थे, लेकिन अब सरकार बदलते ही आबंटन पर एकदम से रोक लगा दी गई है।

कारण यह कि बैग की जो सप्लाई आई थी, उसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी थी। हालांकि आबंटन का काम आचार सहिंता के चलते भी रुक गया था, लेकिन अब प्रदेश में सता परिवर्तन हो गया है और नई सरकार ने आबंटन पर पूरी तरह से रोक लगा थी। इसके साथ शिक्षा विभाग की ओर से सभी डिप्टी डायरेक्टर को यह आदेश जारी किए गए हैं कि कितने स्कूलों के कितने छात्रों को निशुल्क बैग का आबंटन हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। इसके साथ ही यह भी तय है कि नए सत्र में ही स्कूलों में बच्चों को निशुल्क बैग दिए जाएंगे।


Spaka News
Next Post

Himachal Bulletin 22 12 2022

Spaka NewsSpaka News
Featured Video Play Icon

You May Like