प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चों को निशुल्क बैग भी नए सत्र मे मिलेंगे। दरअसल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कुछ स्कूलों में निशुल्क बैग के ऑर्डर जारी कर दिए थे। यहां तक डिप्टी डायरेक्टर के जरिए स्कूलों में ये बैग बंट भी गए थे, लेकिन अब सरकार बदलते ही आबंटन पर एकदम से रोक लगा दी गई है।
कारण यह कि बैग की जो सप्लाई आई थी, उसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी थी। हालांकि आबंटन का काम आचार सहिंता के चलते भी रुक गया था, लेकिन अब प्रदेश में सता परिवर्तन हो गया है और नई सरकार ने आबंटन पर पूरी तरह से रोक लगा थी। इसके साथ शिक्षा विभाग की ओर से सभी डिप्टी डायरेक्टर को यह आदेश जारी किए गए हैं कि कितने स्कूलों के कितने छात्रों को निशुल्क बैग का आबंटन हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। इसके साथ ही यह भी तय है कि नए सत्र में ही स्कूलों में बच्चों को निशुल्क बैग दिए जाएंगे।