हिमाचल प्रदेश में बीती रात को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.40 मापी गई है। किन्नौर में भूकंप जमीन की सतह से पांच किलोमीटर अंदर आया।
हालांकि राहत की बात यह है कि इस भूकंप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि शुक्रवार रात 10 बजकर 02 मिनट पर किन्नौर में झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश में बीते कुछ महीनों से अलग-अलग इलाकों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।