हिमाचल में दीवार गिरने से तीन मजदूर दबे, PGI रैफर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना औद्योगिक क्षेत्र के बाथू स्थित एक क्रेशर परिसर में चल रहे डंपिंग साइट के निर्माण कार्य की अचानक दीवार गिर गई। सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर कर दिया, जबकि एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल में ही उपचार जारी है।

वहीं सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है तीनों मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक बाथू स्थित एक क्रेशर की डंपिंग साईट पर निर्माण कार्य चला हुआ था। वीरवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई। हादसे के दौरान यूपी निवासी मुबारक, मुजमिद व दिलशाद मलबे में दब गए। तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से मुबारक व मुममिद को पीजीआई रैफर कर दिया गया। पीजीआई में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल: नशे के कारोबार से जुड़ी महिला के पास से ढाई लाख से ज्यादा CASH,पुलिस कर रही पूछताछ

Spaka Newsशिमला: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों लगातार इजाफा होता जा रहा है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है। इस धंधे से होने वाली मोटी काली कमाई। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी शिमला की पुलिस के हाथ बड़ाई सफलता लगी है। बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस ने यहां […]

You May Like