धर्मशाला : हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थल धर्मशाला में बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर पैराशूट से गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा दोपहर बाद धर्मशाला स्थित इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट से हुआ। पुलिस समेत अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू की दी है। सुरक्षा व्यवस्था पर भी यहां पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग से पायलट ने उड़ान भरी थी, और इस दौरान ही टेकऑफ साईट पर उनके सहयोगी, जो कि उड़ान भरने में मदद कर रहे थे, वह भी उनके साथ ही पेराशूट में लटक गए। पैराशूट में लटकने के बाद वह कुछ दूरी तक चले गए। हवा में लटकने के बाद कुछ दूरी पर पैराशूट से छूट गए और नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई। हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान धर्मशाला दाढ़नू के रहने वाले 35 वर्ष के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। वहीं पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।