हिमाचली शख्स विदेशी महिला के जाल में फंस गया युवक, गवां बैठा दस लाख रुपये ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: हिमाचल प्रदेश के एक शख्स को विदेश में बैठी महिला ने आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 10 लाख रुपए की चपत लगा दी। हालांकि, विदेशी गोरी के जाल में फंसे इस शख्स को हिमाचल पुलिस के साइबर सेल ने ठगी का पैसा दिलवा दिया है।

बतौर रिपोर्ट्स, प्रवीण नामक इस शख्स को महिला ने पहले तो ऑनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया, इसके बाद ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में इस हिमाचली युवक ने 10 लाख रुपए का निवेश कर डाला। वहीं, जब बाद में उसे इस बात का पता चला कि महिला ने ठगी के लिए ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है, जिसमें पैसे डालने पर ठगी हो जाती है। 

तो वह भागा-भागा हिमाचल पुलिस के साइबर सेल के पास पहुंचा। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने पर जब जांच की गई तो यह बात सामने आई कि दस लाख की राशि मैनविंग गोल्ड में निवेश की गई है। फिर  साइबर थाना शिमला ने संबंधित अकाउंट में राशि को होल्ड करवाया और उसके बाद राशि युवक के खाते में डलवाई गई। 


Spaka News
Next Post

वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8403.70 करोड़ रुपये राजस्व एकत्र किया

Spaka Newsवित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8403.70 करोड़ रुपये राजस्व एकत्र किया राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के बावजूद विभाग द्वारा सभी शीर्षों के अन्तर्गत कुल […]

You May Like