वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8403.70 करोड़ रुपये राजस्व एकत्र किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8403.70 करोड़ रुपये राजस्व एकत्र किया

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के बावजूद विभाग द्वारा सभी शीर्षों के अन्तर्गत कुल 8403.70 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जोकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सभी शीर्षों में एकत्र कुल राजस्व 7044.24 करोड़ रुपये से 19.30 प्रतिशत अधिक है। 

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना व उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व प्राप्तियों में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभागीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा विभागीय अधिकारियों को लैपटॉप और टैबलेट दिए गए, जिससे उन्हें ई-वे बिल सत्यापन, आईटीसी असन्तुलन, जीएसटी की वापसी (रिफंड) व अन्य जीएसटी से संबंधित ऑनलाइन कार्यों का समय पर निपटान करने में सहायता मिली। 

प्रधान सचिव, राज्य कर एवं आबकारी सुभासीष पन्डा ने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी राजस्व प्राप्तियों में बढ़ोतरी के लिए बेहतर प्रयत्न करने को प्रोत्साहित किया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत बद्दी-बरोटीबाला-नालागढ़ नोड को शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत विकसित किए जाने वाले 11 औद्योगिक कॉरीडोर के 32 नोड में हिमाचल प्रदेश के बद्दी-बरोटीबाला-नालागढ़ नोड को शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बीबीएन नोड को विकसित करने से संबंधित गतिविधियों को गति प्रदान […]

You May Like