हिमाचल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. किन्नौर जिले में रविवार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान लोगों में अफरातफरी मच गई. जिले में इस वर्ष पहला भूकंप का झटका महसूस किया गया है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. करीब 4 से 5 सेकेंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि भूकंप से कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है.
भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 में सम्मिलित है. भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पड़ने वाले हिमाचल में साल 2021 में करीब 60 छोटे-बड़े भूकंप आ चुके हैं.