World Cup 2023 : धर्मशाला पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, 7 अक्टूबर को मैच

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों के लिए मंगलवार से विदेशी टीमों का आगमन शुरू हो गया है। धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार दोपहर 3 बजे विशेष विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद टीम सीधे होटल रेडिसन ब्लू रवाना हुई।
वहां होटल स्टाफ और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हिमाचली परंपरा के साथ स्वागत किया। वहीं, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम 4 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी। बांग्लादेश की टीम 4 अक्तूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी।


तमीम इकबाल की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी का दारोमदार मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा। जबकि इस टीम में स्पिन के विकल्प शाकिब अल हसन, मेंहदी हसन मिराज, नसुम अहमद और मेंहदी हसन होंगे। बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान सभालेंगे। इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।


Spaka News
Next Post

बेहद दुखद खबर: बहन की मौत करंट लगने से व भाई की डूबने से मौत

Spaka Newsऊना : हरोली के तहत गांव कांटे में बहन की मौत के बाद घर पहुंचे भाई की स्वां नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान निरंजन सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी रायपुर सहोड़ा, जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]

You May Like