हिमाचल : पुलिस ने पकड़ी सरकारी राशन की खेप,चावल की बोरियां बेच रहा था सोसाइटी सचिव

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला बिलासपुर की पंजाब सीमा के साथ लगते पुलिस थाना कोट कहलूर में सरकारी सोसायटी में मिलने वाले सस्ते राशन को पड़ोसी राज्य पंजाब में बेचने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से जनता को कम मूल्यों पर जो राशन की सप्लाई प्रदान की जाती है उस सप्लाई की करीब 90 बोरी चावल सोसायटी के सचिव द्वारा बेचने की तैयारी की जा रही थी लेकिन पुलिस ने ऐनमौके पर यह माल पकड़ लिया।

सरकारी सोसायटी के स्टोर से चावल की ये खेप एक टैम्पो में डाल कर भेजी गई थी जोकि एक व्यक्ति के घर में उतारी जा रही थी। सोसायटी के सचिव द्वारा इस सरकारी राशन को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए बेचा जा रहा था। इस टैम्पो में 40 बोरी सीलबंद थीं जबकि 50 बोरियों को खोल दिया गया था ताकि इन्हें तुरन्त दूसरी बोरियों में पलटी किया जा सके। एसएचओ कोट कहलूर गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में सोसायटी के सचिव तथा जिस व्यक्ति के घर में इस राशन की खेप को उतारा जा रहा था, दोनों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : खुद को अनाथ व दिल का मरीज बता युवती से गुपचुप रचाई शादी, अब फरार…

Spaka Newsऊनाः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चियों संग पेश आ रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते अंब उपमंडल का है। जहां एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने को लेकर शिकायत […]

You May Like