कांग्रेस गरीब के साथ और भाजपा पूंजीपतियों के साथ : राजेंद्र राणा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सुजानपुर, 8 नवंबर: सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर कड़े प्रहार किए तथा भाजपा की नीतियों को गरीब और आम आदमी विरोधी बताया। राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा  को सिर्फ चुनावों के समय गरीबों की याद आती है और चुनाव बीत जाने के बाद गरीब फिर से महंगाई की चक्की में पिसता रहता है । उन्होंने कहा भाजपा का हाथ पूंजीपतियों के साथ रहता है जबकि कांग्रेस का हाथ हमेशा गरीबों और आम आदमी के साथ रहता है। 

भाजपा के अच्छे दिनों को फ्लॉप फ़िल्म उतर चुकी है..

छल ,कपट,झूठ ,फरेब,जुमले,

प्रपंच,नफरत को अब जनता चुकी है।

प्रदेश में अब महंगाई ही “इवेंट” है !प्रदेश के  लोग “महँगे भाजपा-वाद” से पस्त और त्रस्त है !

उन्होंने कहा भाजपा ने सत्ता में आने के बाद देश के चंद कारपोरेट घरानों व धन्ना सेठों  को ही फायदा पहुंचाया है जबकि गरीब आदमी इस सरकार में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

राजेंद्र राणा ने आज  पटलांदर , चबूतरा करोट, बैरी और सुजानपुर शहर के साथ-साथ आसपास के कई गांवों में जनसभाएं की। उन्होंने सुजानपुर में डोर टू डोर प्रचार करने के साथ-साथ दुकानदारों व व्यापारियों से मुलाकात की। उनके कार्यक्रमों में लोगों का जबरदस्त जोश देखा गया। 

राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से सरकारी कर्मचारी और जनता मिलकर 1992 का इतिहास दोहराने  जा रही है जब प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था और भाजपा सिर्फ 8 सीटों तक सिमट कर रह गई थी।

 राजेंद्र राणा ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जनता का गुस्सा इस समय चरम पर है और भाजपा नेताओं से जनता का सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता सभी बड़े भाजपा नेताओं से यह पूछ रही है कि बहुत हुई महंगाई की मार , अबकी बार भाजपा सरकार का जो नारा आपने दिया था, उस नारे से फिर आपने अपना मुंह क्यों मोड़ लिया। राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता अब भाजपा नेताओं के जुमले और नारों में आने वाली नहीं है बल्कि इन चुनावों में भाजपा को उसकी वादाखिलाफी के लिए करारा सबक सिखाने वाली है। उन्होंने कहा कि उनके सभी कार्यक्रमों में लोगों का जबरदस्त जोश और उत्साह यह बयान कर रहा है कि इस प्रदेश में भाजपा सरकार अब कुछ घंटों की मेहमान बन कर रह गई है और 12 नवंबर को लोग कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त जनादेश देने वाले हैं।


Spaka News
Next Post

<a>2017 में चुनावों के दौरान लोगों से किये वादों को पूरा नही किया-प्रतिभा सिंह</a>

Spaka News प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि जोगिन्दर नगर की जन समस्याओं को दूर करने में स्थानीय विधायक नकारे साबित हुए है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के साथ एसोसिएट होने के बाबजूद सरकार ने न तो उन्हें कोई महत्व ही दिया और न ही […]

You May Like

Open

Close