हिमाचल : रिहायशी मकान में लगी आग,बच्‍चों की गुल्‍लक में रखे पैसे भी नहीं बचे ……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला कांगड़ा के डाडासीबा में वीरवार सुबह एक भयंकर अग्निकांड हो गया। डाडासीबा पंचायत के वार्ड नंबर एक में दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मास्टर मिल्खी राम के स्लेटपोश रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। इस कारण एक कमरा व साथ लगती गौशाला जल गई। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। गौशाला के भीतर बंधे बेजुवान पशुओं को ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला है। गौशाला की छत पर पशुओं के लिए तूड़ी इकट्ठी करके रखी थी वह भी आग की भेंट चढ़ गई।

बतौर रिपोर्ट्स, मकान के इस हिस्से में मध्‍य प्रदेश निवासी दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे। वे यहां पर रहकर डाडासीबा बाजार में गोलगप्‍पे की रेहड़ी लगाकर अपनी आजीविका चलाते थे। बताया गया कि आज सुबह के वक्त जब उनकी पत्नी रूबी किचन में नाश्ता बना रही थीं।

तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और इसी आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में डबल बेड, कूलर दो मोबाइल फोन और जो भी पैसे इकट्ठे करके रखे थे, सबकुछ जलकर राख हो गया। दिनेश की पत्नी रूबी ने बताया कि डिब्बे में बीस हजार के करीब थे और बच्चों ने एक गुल्लक जिसमें दस हजार के करीब पैसे इकट्ठे किए हुए थे आग की भेंट चढ़ गए।

राजस्व विभाग के पटवारी रजनीश कुमार ने बताया आग लगने से मकान का काफी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि मुआवजा दिया जा सके।

नायब तहसीलदार अभिराय सिंह ठाकुर डाडासीबा स्वयं मौका पर गए थे नुकसान का जायजा लिया जल्द ही राहत राशि दी जाएगी।

पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम सिंह भी मौका पर गए थे। उन्‍होंने कहा कि हालात का जायजा लिया है व मामले की छानबीन की जा रही है।


Spaka News
Next Post

ब्रैकिंग न्यूज़: हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पेपर हो गया था लीक, छह से 8 लाख रुपये में हुआ था सौदा,पढ़े पूरी खबर

Spaka News 27 मार्च को हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र (पेपर) लीक हो गया था। तीन अभ्यर्थियों ने 6 से 8 लाख रुपये देकर प्रश्नपत्र और उसके उत्तर पा लिए थे। वे परीक्षा में अप्रत्याशित 70 अंकों के साथ पास हुए। माना जा रहा है कि […]

You May Like