हिमाचलः सवारियों से भरी निजी बस का टूट गया एक्सल, सवार थे कई यात्री…………………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। राजधानी शिमला के संजौली में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। सवारियों को लेकर शिमला आ रही एक निजी बस का एक्सल टूट गया। घटना सुबह 10 बजे की है। बस संजौली से पुराने बस अड्डे की तरफ आ रही थी। इस दौरान अचानक बस का एक्सल टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा संजौली स्थित गैस एजेंसी के पास हुआ। जब हादसा हुआ उस समय इस बस में करीब 18 लोग सवार थे। बस का एक्सल टूटने के बाद चालक ने तुरंत ब्रेक लगा कर गाड़ी रोक दी। यदि बस न रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद संजौली में लंबा जाम लग गया। पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात बहाल किया और बस को साइड में हटाया गया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के इस बैंक में दो कर्मचारियों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज,जाने पूरी खबर

Spaka Newsऊना : अम्ब में एक निजी बैंक के ऋण प्रबंधक ने अपने दो सहयोगी कर्मचारियों पर बैंक के साथ 11,60,974 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रबंधक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों पर धारा 420 समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस दर्ज […]

You May Like