हिमाचल में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला ,वो आए और दिन दहाड़े बाइक को ऑटो में डाल चलते बने……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला मुख्यालय की डीसी कॉलोनी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को ऑटो में डाला और मौके से चलते बने। जिस समय वह इस चोरी को अंजाम दे रहे थे उस वक्त उसी रास्ते पर कई लोग भी गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया और बाइक को खराब समझकर उसे ले जाने की बात सोच कर सब अपने रास्ते को चलते बने। लेकिन जब बाइक का मालिक घर से बाहर निकला तो वह अपनी मोटरसाइकिल को वहां पर न पाकर दंग रह गया। 

घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सिटी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं डीसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने इस घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत सौंप दी है। मिली जानकारी के मुताबिक डीसी कॉलोनी निवासी नितिन लट्ठ ने अपने घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। इसी दौरान दो युवक उस बाइक के आसपास मंडराने लगे।

वहीं कुछ देर के बाद उन्होंने इशारा करते हुए एक ऑटो चालक को भी मौके पर बुला लिया जो अपना ऑटो लेकर बाइक के बिल्कुल पास पहुंच गया। हालांकि इस दौरान इस रास्ते से लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही। लोग वाहनों में और पैदल इस रास्ते से लगातार चलते नजर आ रहे थे। देखते ही देखते ऑटो के पास खड़े दोनों युवकों ने बाइक को उठाकर ऑटो के अंदर डालना शुरू कर दिया और इसी दौरान ऑटो का चालक भी उनकी मदद के लिए नीचे उतरा। 

मोटरसाइकिल को ऑटो में लादने के बाद तीनों आरोपी ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव मोड में भाजपा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह होंगे हिमाचल के चुनाव प्रभारी,देवेंद्र सिंह होंगे सह प्रभारी…

Spaka Newsभारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को मुख्य चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि देवेंद्र सिंह राणा को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। यह नियुक्ति भाजपा […]

You May Like