सोलन में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर लटकी,पानीपत से शिमला घूमने जा रहे थे युवक………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के सोलन में रविवार सुबह जाको राखे साइयां मार सके न कोई की कहावत चरितार्थ होती दिखी। सपरून चौक के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर लटक गई।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की इस कार में पांच युवक सवार थे। यह लोग पानीपत से शिमला घूमने जा रहे थे।सुबह करीब 8 बजे सपरून चौक के पास दोहरी दीवार में कार फोरलेन सड़क के डिवाइडर पर लटक गई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। यहां तक की सभी कार सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जबकि बाइक सवार मौके से निकल गया।यदि कार सड़क की दूसरी लेन में चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन सड़क निर्माण में करीब 1303 करोड़ खर्च आया है। इसके बावजूद सड़क के तीखे मोड़ काटे नहीं गए हैं।

तेज रफ्तार और इन तीखे मोड़ों के कारण आएदिन ऐसी दुर्घटना सामने आ रही हैं। खाकर सेब सीजन के दौरान इस सड़क पर ट्रक पलटने के कई मामले सामने आए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : भुक्की की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार,चालक गिरफ्तार

Spaka Newsसोलन : बरोटीवाला में पुलिस ने भुक्की की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह निवासी बद्दी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार आईओ बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाका […]

You May Like