माननीय प्रधानमंत्री ने रोज़गार मेले की 9वें संस्‍करण के दौरान एसजेवीएन में भर्ती हुए 89 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला –
मिशन मोड भर्ती अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एसजेवीएन में भर्ती हुए 89
युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए। श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि आज रोजगार मेले के 9वें संस्‍करण के दौरान एसजेवीएन के विभिन्न विधाओं में नवनियुक्त फील्ड अधिकारियों, फील्ड इंजीनियरों, कनि. फील्ड इंजीनियरों और अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। गत बारह माह के दौरान एसजेवीएन में विभिन्न विधाओं में 561 फील्ड अधिकारियों, फील्ड इंजीनियरों, कनिष्ठ फील्ड अधिकारियों एवं इंजीनियरों और फील्ड तकनीशियनों की भर्ती की गई है।

श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा, “एसजेवीएन देश के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने की
इस पहल में गर्व से योगदान दे रहा है। एसजेवीएन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 300 से अधिक और युवाओं
की भर्ती के लिए एक रोड मैप तैयार किया है।”
इस मिशन का लाभ परियोजनाओं के आसपास रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए, एसजेवीएन ने
संबंधित परियोजनाओं के ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए परियोजना से संबंधित
परिवारों/परियोजना से संबंधित क्षेत्र के लोगों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण रखा है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रोज़गार मेले की 9वें संस्‍करण के दौरान देश भर के
विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नई भर्तियों हेतु 51,000 नियुक्ति पत्र जारी किए।


Spaka News
Next Post

आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः डॉ. अभिषेक जैन

Spaka Newsकिसी भी सरकारी उपक्रम की कार्यप्रणाली व उत्पादकता में सुधार लाने के लिए बेहतरीन वित्तीय प्रबधन अत्यन्त आवश्यक है। यह बात सचिव डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस डॉ. अभिषेक जैन ने आज यहां प्रदेश सरकार के विभिन्न निगमों और बोर्डों के वित्तीय प्रबंधन में और सुधार लाने के उपायों के […]

You May Like