चिट्टा तस्कर के घर रेड करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, हेड कांस्टेबल घायल…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बल्ह थाना के तहत कडयाहूं गांव में गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा तस्कर के घर रेड करने गई पुलिस टीम  पर आरोपी दो भाइयों ने तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस हादसे में  हेड कांस्टेबल को हाथ पर गहरी चोट लगी है। सूचना मिलते ही बल्ह थाना से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपियों को गांव के समीप जंगलों से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के घर से आठ ग्राम चिट़्टा भी पकड़ा है। हमलावरों पर हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और  एनडीपीएस एक्ट के तहत बल्ह थाना में दर्ज किया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि एसएआईयू की टीम पांच सदस्यीय थी। हादसे में घायल हेड कांस्टेबल इस टीम की अगुवाई कर रहे थे। घर में मौजूद धर्मेंद्र और उसके भाई सोहन लाल ने टीम के साथ बहस शुरू कर दी। बात अधिक बढ़ी तो धर्मेंद्र ने दराट लेकर सोहन लाल के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दराट के वार से हेड कांस्टेबल घायल हो गया। सूचना मिलते ही एसएचओ की अगुवाई कमलेश की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों को पकड़ा। घायल को रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हेड कांस्टेबल हाथ पर पांच टांके लगे हैं।  दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया है। रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : पुलिस ने 7 किलो से अधिक नशे के साथ तीन को पकड़ा, 3 तस्कर गिरफ्तार

Spaka Newsबद्दी बरोटीवाला नालागढ़ (बीबीन) में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुलिस की विभिन्न टीमें तैयार की हैं। इसी कड़ी में माइनिंग एंड डिटैक्टिव सैल की टीम ने नालागढ़ के दाभोटा टोल बैरियर पर चैकिंग के दौरान 3 युवकों […]

You May Like