मां नैना देवी के चरणों में चढ़ाए 40 किलो चांदी के स्तंभ 33 लाख है कीमत

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ “श्री नैना देवी” में लगातार पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सोना-चांदी माता के चरणों में अर्पित किया जा रहा हैं। सेवा सोसायटी लुधियाना द्वारा सोमवार को श्री नैना देवी में 40 किलो चांदी के स्तंभ माता के चरणों में अर्पित किए गए है। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपए आंकी गई है।श्री नैना देवी जी सेवा सोसायटी लुधियाना के प्रधान बलबीर शर्मा और महासचिव राज कुमार गोयल ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा काफी समय से चांदी एकत्रित की जा रही थी, ताकि माता के चरणों में स्तंभ भेट किये जा सके। माता की असीम कृपा रही कि चांदी पूर्ण रूप से एकत्रित हो गई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया और सोमवार को बड़े ही चाव के साथ माताजी के स्तंभों पर चांदी चढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि सेवा सोसायटी लुधियाना के लिए नवरात्र मेलों के दौरान खानपान की व्यवस्था की जाएगी।

बता दे कि इससे पहले दिल्ली की समाज सेवी संस्था द्वारा माता के दरबार में सोने का गुंबद अर्पित किया गया था। शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में सजावट और स्थापित करने का कार्य बनारस और पंजाब के कारीगरों द्वारा बखूबी से किया गया है। श्री नैना देवी जी मंदिर में जहां पर हनुमान जी की मूर्ति, भैरव जी की मूर्ति, श्री नैना देवी इसके अलावा ओम बहुत ही अच्छे तरीके से उकेरा गया है।


Spaka News
Next Post

फ्लैगशिप परियोजनाओं से जुड़े एफसीए और एफआरए मामलों के निपटारों में तेजी लाई जाएः मुख्यमंत्री

Spaka Newsज्यूलॉजिकल पार्क के प्रारम्भिक कार्यों को शीघ्र शुरू करना सुनिश्चित किया जाए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार देर सायं शिमला में वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) और वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) मामलों के निपटारे में तेजी लाने […]

You May Like