बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ (बीबीन) में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुलिस की विभिन्न टीमें तैयार की हैं। इसी कड़ी में माइनिंग एंड डिटैक्टिव सैल की टीम ने नालागढ़ के दाभोटा टोल बैरियर पर चैकिंग के दौरान 3 युवकों से 7 किलो 670 ग्राम गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग एंड डिटैक्टिव सैल को गुप्त सूचना मिली थी कि दभोटा बैरियर के पास से एक हरियाणा नंबर की पिकअप गाड़ी नशीला पदार्थ लेकर जा रही है।
सूचना मिलते ही माइनिंग एंड डिटैक्टिव सैल के इंचार्ज एसआई नीलम की अगुवाई में कांस्टेबल अवतार, हैड कांस्टेबल धर्म सिंह, कांस्टेबल दया सिंह, बहादुर सिंह व चंद्रशेखर ने दाभोटा बैरियर पर नाका लगाया। इस दौरान हरियाणा नंबर की पिकअप गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया। गाड़ी में 3 लोग बैठे हुए थे जोकि टीम को देखकर घबरा गए। टीम ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 7 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुन्ना निवासी पंचकूला, अमरू निवासी नवांशहर पंजाब व पिंकेश निवासी कालका हरियाणा को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ नालागढ़ थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है।