हिमाचल : तीन माह पहले परवाणु से पत्नी का गला घोंटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने नोयडा से किया गिरफ्तार, जाने पूरी खबर …………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

  • सोलन पुलिस को लगातार मिस्ट्री केस सुलझाने में सफलता मिल रही हैं, परवाणु में हुए डबल मर्डर केस और इनोवा कार में हुई लूट के बाद अब पुलिस ने टकसाल में दिसम्बर माह में हुए मर्डर केस के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 05 दिसम्बर 2021 को पुलिस थाना परवाणु में पति द्वारा अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी पति हत्या करने के बाद मौके से फरार था जिसके बाद से पुलिस उसकी जांच कर रही थी,इस मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा की अगुवाई में एसआईटी का गठन भी किया गया था।
  • डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने बताया कि 05 दिसम्बर 2021 को परवाणु में हुए मर्डर केस की पुलिस की एसआईटी टीम लगातार जांच कर रही थी, इस कड़ी में पुलिस ने नोयडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने संदीप कुमार,( 22 साल) वीपीओ – दुर्जनपुर,पुलिस स्टेशन रेवती,जिला बलियां को नोयडा सेक्टर 137 से 16 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने बैंक ट्रांसकेशन के आधार पर लोकेशन ट्रेस करके इस मामले में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदीप द्वारा परवाणु में फेक्ट्री में दिए गए रिज्यूम के आधार पर उसके घर का पता लिया था। उसके बाद संदीप के बैंक ट्रांसकेशन के आधार पर उसका पता लगाया गया,जिसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 05 दिसम्बर 2021 को परवाणु के टकसाल में रहने वाले संदीप ने अपनी पत्नी काजल का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था । इसके बाद काजल के माता-पिता काजल को फोन किया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद जब जागली सुबह उसके कमरे पर जाकर उन्होंने देखा तो वहां ताला लगा पाया। शक होने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा तो वहां काजल को मृत पाया। पुलिस ने संदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 का मामला दर्जकर तलाश जारी कर दी थी। वहीं संदीप अपनी पत्नी का फोन लेकर भी फरार था लेकिन दोनों ही नम्बर बन्द थे।

बता दे कि लगातार सोलन पुलिस को लगातार मर्डर केस सुलझाने में सफलता हासिल मिल रही है, परवाणु में दो महिलाओं के मर्डर कर शव गठरी में छोड़ने के मामले के बाद पुलिस ने इनोवा गाड़ी में हुई लूट मामले के बाद अब पुलिस ने परवाणु में पति द्वारा किये गए पत्नी की हत्या मामले को भी सुलझा लिया है।


Spaka News
Next Post

दुखद खबर: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल पर जड़े लापरवाही के आरोप, जाने पूरा मामला ..............................................

Spaka Newsऊना: यहां एक नवविवाहिता की मौत हो गई है। मामले में मृतका के परिजनों ने निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  उनके मुताबिक़ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऐसे हुआ है। जान गंवाने वाली महिला की पहचान ममता पत्नी जसवीर सिंह निवासी समनाल के रूप […]

You May Like