ऊना : सदर थाना के तहत बनगढ़ स्थित जेल में एक हत्यारोपी ने ड्यूटी पर तैनात मुख्य बार्डर व गेट संतरी पर हमला किया है। मारपीट में बार्डर को चोटें पहुंची है। इसके अलावा गेट दरबान से भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने जिला कारागार ऊना उप अधीक्षक की शिकायत पर हत्यारोपी के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला कारागार ऊना उप अक्षीक्षक जगजीत चौधरी ने बताया कि यशपाल उर्फ नन्हा पुत्र निवासी दुलैहड़ हत्या के आरोप में विचाराधीन चल रहा है। शनिवार शाम को नन्हा ने बताया कि कारागार में तैनात मुख्य बॉर्डर मोहर सिंह से बैरक बंदी को लेकर हमला किया।
इस बीच मौके पर मौजूद बंदियों ने बीच-बचाव किया। जब नन्हा को प्रशासनिक भवन में उप-अधीक्षक जेल के कार्यालय में लाया जा रहा था तो उसने गेट पर तैनात गेट दरबान नरेंद्र कुमार से दुर्व्यवहार व गेट संतरी चन्द्रमणी पर भी हमला कर दिया।
मारपीट में बार्डर को हाथ में हल्की चोटें आई है व वर्दी के बटन तोड़ दिए।
हत्यारोपी को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आपे से बाहर होकर हाथापाई करने लगा व कहने लगा कि उसने पहले ही एक कत्ल किया है व दूसरा करते उसे देर नहीं लगेगी। जिसके उपरांत हल्का बल प्रयोग करने पर बंदी पर काबू पाया गया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।