हिमाचल : भरी सभा में सीएम ने अनिल शर्मा से पूछा, मंडी से 10 विधायक हैं न भाजपा के…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

संस्कृति सदन मंडी में सरदार पटले यूनिवर्सिटी के शुभारंभ को लेकर आयोजित समारोह उस वक्त ठहाकों से गूंज उठा जब सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान भरी सभा में सदर विधायक अनिल शर्मा की तरफ देखते हुए पूछा कि ’’मंडी से भाजपा के 10 ही विधायक हैं न’’। सीएम के मजाकिया अंदाज में ऐसा कहते ही पूरी सभा ठहाकों से गूंज उठी। अनिल शर्मा भी मंच पर बैठे मुस्कुराते रहे। ठहाकों पर सीएम ने कहा कि हमने अनिल शर्मा के लिए काम किया और वोट मांगे हैं।

दरअसल सीएम जयराम ठाकुर 1993 के चुनावों का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1993 में जब पंडित सुखराम का मुख्यमंत्री बनने का नारा चला था तो उन्हें पार्टी की तरफ से पहली बार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया था। सराज जैसे क्षेत्र से हर बार पार्टी की जमानत जब्त हो जाती थी और उन्हें भी पहले ही चेता दिया गया था कि उनकी जमानत भी जब्त हो सकती है। लेकिन पहली बार चुनाव लड़ा और जमानत बचाने में कामयाब रहे। उस वक्त मंडी जिला से कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी। आज वही परिस्थिति भाजपा की है। भाजपा की 9 सीटें और एक निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ ही आ गए हैं।

बता दें कि सदर विधायक अनिल शर्मा 2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था। 2019 के लोकसभा चुनावों में उनके बेटे आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। उसके बाद से ही अनिल शर्मा और भाजपा के बीच दूरियां बन गई।

हालांकि वो टैक्निकली भाजपा के विधायक हैं, लेकिन अपनी ही सरकार से खफा हैं। आगामी चुनावों से पहले अब अनिल शर्मा और उनके बेटे आश्रय शर्मा ने एक ही दल में रहने की बात कही है, लेकिन वो दल कौन सा होगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आयोग के सचिव ने दफ्तर में पीटा, एफआईआर दर्ज

Spaka Newsशिमला, छोटा शिमला थाने में हिमाचल प्रदेश  राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आयोग के सचिव द्वारा दफ्तर में पीटने का मामला सामने आया है। मामला 27 जून का है. जबकि छोटा शिमला में बीते कल FIR दर्ज हुई है। पुलिस में रमेश चंद गंगोत्रा पुत्र जगत राम वीपीओ […]

You May Like