हिमाचल राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आयोग के सचिव ने दफ्तर में पीटा, एफआईआर दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला, छोटा शिमला थाने में हिमाचल प्रदेश  राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आयोग के सचिव द्वारा दफ्तर में पीटने का मामला सामने आया है। मामला 27 जून का है. जबकि छोटा शिमला में बीते कल FIR दर्ज हुई है। पुलिस में रमेश चंद गंगोत्रा पुत्र जगत राम वीपीओ भद्रकाली तहसील घानारी जिला ऊना राज्य खाद्य आयोग में चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं ने मामला दर्ज करवाया है।

शिकायत में बताया गया है कि बीते 27 जून को लगभग 11 बजे जब वह अपने कार्यालय में उपस्थित थे तो उस समय राज्य खाद्य आयोग के सचिव केआर सहजल उनके ऑफिस में आए और उन्हे पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके नाक, मुंह और होंठ पर चोटें आई हैं। छोटा शिमला थाने में IPC  353, 332 दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल नरेश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस इसमें हर एंगल से जांच करने में जुट गई है। पुलिस आज दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है. शिकायतकर्ता का कहना है की आयोग में अधिकारों, वित्त व गाड़ियों को लेकर अफसर उखड़ा हुआ था 27 को जब वह अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे तो अफसर ने उन्हे पीटना शुरू कर दिया.


Spaka News
Next Post

दुखद: पति की मौत के बाद 13वीं पर पत्नी ने भी त्याग दिए प्राण, जाने पूरा मामला

Spaka Newsहमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर के उपमंडल भोरंज जिले की 24 साल की बबीता  पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी उसने सुसाइड कर लिया. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, 24 साल की बबीता ने पति […]

You May Like