दुखद: पति की मौत के बाद 13वीं पर पत्नी ने भी त्याग दिए प्राण, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर के उपमंडल भोरंज जिले की 24 साल की बबीता  पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी उसने सुसाइड कर लिया. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, 24 साल की बबीता ने पति की तेरहवीं के एक दिन बाद उसने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पति की मौत से सदमे में चल रही पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।

हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत चंबोह गांव का यह मामला है। 24 साल की बबीता की शादी करण ठाकुर चंबोह के साथ हुई थी। बबीता ने मंगलवार सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो वह महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले गए। यहां पर महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है।

14 दिन पहले ही बबीता के पति करण की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इस बात को लेकर बबीता सदमे में थी। 6 साल पहले बबीता और करण की अरेंज मैरिज हुई थी। लेकिन 14 दिन पहले करण की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। महिला की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है। भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने महिला की मौत की पुष्टि की है. कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। कुछ दिन पहले ही महिला के पति की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।


Spaka News
Next Post

HPBOSE 10th Result 2022 परिणाम घोषित, 87 प्रतिशत रहा परिणाम, पहले व दूसरे स्थान पर मंडी ने मारी बाज़ी.

Spaka Newsर्मशाला:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. पहले स्थान पर मंडी के सरस्वती विद्यामंदिर तत्तापानी की प्रियंका ने 693 अंक ले कर पहला स्थान हासिल किया है.जबकि दूसरी छात्र भी मंडी जिला के एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल की दीवानगी शर्मा ने 693 […]

You May Like