HPBOSE 10th Result 2022 परिणाम घोषित, 87 प्रतिशत रहा परिणाम, पहले व दूसरे स्थान पर मंडी ने मारी बाज़ी.

Spaka News

र्मशाला:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. पहले स्थान पर मंडी के सरस्वती विद्यामंदिर तत्तापानी की प्रियंका ने 693 अंक ले कर पहला स्थान हासिल किया है.जबकि दूसरी छात्र भी मंडी जिला के एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल की दीवानगी शर्मा ने 693 अंक प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर बिलासपुर के आदित्य रहे हैं जिन्होंने 700 में से 692 अंक हासिल किए है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए दसवीं कक्षा का रिजल्ट 87.5 प्रतिशत रहा है. दशवीं में कुल 90375 छात्रों ने दी परीक्षा दी जिनमें से 78573 विद्यार्थी हुए पास 1409 की कम्पार्टमेंट आई है. विद्यार्थी hpbose.org में अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.


Spaka News