कालका-शिमला NH अभी दो दिन रहेगा बंद, चक्कीमोड़ के पास

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर सोलन के चक्की मोड़ के समीप हाईवे का बचा हुआ हिस्सा भी शाम के वक्त ढह गया इसके बाद NH फिर से छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। दोपहर एक बजे, करीब 10 घंटे बाद फोरलेन को छोटे वाहनों के लिए खोला गया था। मगर, शाम साढ़े पांच बजे हाईवे का बचा हुआ हिस्सा दोबारा टूट गया।

बता दें कि सोलन के चक्की मोड़ में बीती रात तीन बजे के करीब लैंडस्लाइड के बाद फोरलेन का लगभग 40 मीटर हिस्सा धंस गया। मौके पर चलने लायक भी जगह नहीं बची। इसके बाद सुबह तक सड़क किनारे दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। इसमें सेब के लदे हुए कई ट्रक भी फंस गए। अभी बड़े ट्रकों के लिए हाईवे नहीं खोला गया।सड़क जल्द बहाल नहीं हुई तो सेब पर संकट मंडरा जाएगा, क्योंकि अल्टरनेटिव सड़कों से बड़े-बड़े ट्रकों की आवाजाही संभव नहीं है। सेब को समय पर मंडियों में नहीं पहुंचाया गया तो बागवानों को इससे नुकसान उठाना पड़ेगा।

पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच के बंद होने के बाद जिला पुलिस सोलन ने रूट प्लान जारी किया है। वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल कर लोग गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। धर्मपुर-कसौली-परवाणू, कुमारहट्टी-नाहन, कुमारहट्टी-भोजनगर-नारायणी-परवाणू सड़क भी शामिल है। अधिकतर लोगों ने इसी सड़क का इस्तेमाल किया। इसमें बसों को कुमारहट्टी से नाहन होते चंडीगढ़ भेजा गया। साथ ही छोटे वाहनों को कसौली-परवाणू और जोहड़जी परवाणू का विकल्प दिया गया। ट्रकों को सड़क के किनारे खड़े करवा दिया गया


Spaka News
Next Post

 ब्यास में फंसी पंजाब रोडवेज की बस,24 दिन बाद मिले मां बेटी समेत 3 शव........

Spaka Newsकुल्लू। मनाली में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ में बह गई पंजाब रोडवेज की बस ने मंगलवार को 3 शव उगले हैं। यह बस 9 और 10 जुलाई के दरम्यान बह गई थी। मंगलवार को जिला प्रशासन से बस को नदी में से निकालने का काम शुरू किया […]

You May Like