ब्यास में फंसी पंजाब रोडवेज की बस,24 दिन बाद मिले मां बेटी समेत 3 शव……..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कुल्लू। मनाली में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ में बह गई पंजाब रोडवेज की बस ने मंगलवार को 3 शव उगले हैं। यह बस 9 और 10 जुलाई के दरम्यान बह गई थी। मंगलवार को जिला प्रशासन से बस को नदी में से निकालने का काम शुरू किया तो नीचे दबे 3 शव बरामद हुए। इनकी पहचान परवीन(32), अलवीर (5) और अब्दुल(62) के रूप में हुई है। बस के नीचे और भी शव दबे होने की आशंका है। 24 दिन से एक ही परिवार के 11 लोग लापता हैं।

प्रशासन की टीम ने नदी का रुख मोड़कर दो जेसीबी (JCB) की मदद से बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया। इस दौरान बस के नीचे से दादा व मां-बेटी के शव बरामद किए गए हैं। बस के नीचे कई और शव दबे होने की आशंका है। करीब 24 दिन से एक ही परिवार के 11 लोग लापता हैं। इनमें से अभी तक तीन के शव मिले हैं। 9 और 10 जुलाई को आई प्रलयंकारी बाढ़ में कई वाहन बह गए थे। कई वाहनों का अभी तक सुराग भी नहीं मिल पाया है। इस बाढ़ में पंजाब रोडवेज की बस भी बह गई थी। बस नदी के बीच एक बड़े पत्थर में फंसी हुई है। इस बस में अयोध्या के एक ही परिवार के 11 लोग यात्रा कर रहे थे।


Spaka News
Next Post

HPU की महिला प्रोफेसर को पूर्व छात्र ने भेजा अश्लील मैसेज,केस दर्ज

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एक महिला सहायक प्रोफेसर को विवि के एक पूर्व छात्र द्वारा अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। महिला प्रोफेसर ने इस बाबत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा […]

You May Like