हिमाचल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई:DFO की गाड़ी से एक लाख से ज्यादा की राशि की बरामद…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश स्टेट  विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर में वन मंडल अधिकारी (DFO) के वाहन से एक  लाख 7 हजार की नकदी बरामद की है। ब्यूरो को गोपनीय सूचना मिली थी कि वन मंडल अधिकारी के वाहन से कैश की बरामदगी हो सकती है।

इसके बाद विजिलेंस की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। नाकाबंदी के दौरान डीएफओ के वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से एक लाख 7 हजार की राशि बरामद हुई है।  विजिलेंस की टीम ने कैश बरामदगी को लेकर चुनाव आयोग को सूचित किया है। साथ ही राशि को जब्त कर लिया है।

बता दें कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इस समय 50 हजार तक की राशि को ही साथ रखने की अनुमति है। इससे अधिक राशि को रखने की वजह स्पष्ट करना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक वन मंडल अधिकारी इस नकदी के बारे में विजिलेंस की टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। लिहाजा विजिलेंस ने कैश को कब्जे में लिया है। 

           उधर स्टेट विजिलेंस एंड करप्शन ब्यूरो के मंडी एसपी राहुल नाथ में पुष्टि करते हुए कहा कि राशि को जब किया गया है। इसको लेकर वेरिफिकेशन जारी है। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम विजिलेंस ने  यह कार्रवाई की है। 


Spaka News
Next Post

ठियोग में बीजेपी नेता शब्दों की मर्यादा भूले,सरेआम कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल...........

Spaka Newsशिमला : ठियोग के भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज द्वारा दिया एक कथित विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने नुक्कड़ सभा में सरेआम गर्दन काट देने की बात कह दी। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी शिमला आदित्य नेगी ने  मामले में जांच के आदेश दिए […]

You May Like