ठियोग में बीजेपी नेता शब्दों की मर्यादा भूले,सरेआम कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : ठियोग के भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज द्वारा दिया एक कथित विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने नुक्कड़ सभा में सरेआम गर्दन काट देने की बात कह दी। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी शिमला आदित्य नेगी ने  मामले में जांच के आदेश दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो की जांच शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर भाजपा को आड़े हाथ लिया है। 

दरअसल, ठियोग से भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान ठियोग बस स्टैंड में एक जनसभा रखी गई। इसे संबोधित करने संदीपनी भारद्वाज जैसे ही स्टेज पर आए तो वहां मौजूद लोगों ने पहले जय “श्री राम’ के नारे लगाए। इसके बाद भारद्वाज ने संबोधन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि एक बार उनकी भट्टाकुफर में चुनाव ड्यूटी लगी। तब अशोक कंवर और गुड्डू भाई आए और कहने लगे कि हम डांगरा (दराट) साथ लाए है। भाई जी, बताओ किसकी गर्दन काटनी है। बात यहीं नहीं रुकीं, भारद्वाज ने वामपंथियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारे पास भी ऐसे कार्यकर्ता है। भारद्वाज ने इस दौरान कई आपत्तिजनक बातें कही गई। मौके पर कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।

ता दें कि भाजपा नेता ठियोग से टिकट दावेदारों की अग्रिम पंक्ति में शामिल थे। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का करीबी माना जाता है। इस बयान को लेकर संदीपनी भारद्वाज की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

उधर, भाजपा नेता गुड्डू अशोक जिनका संदीपनी भारद्वाज ने भाषण में जिक्र किया है, उन्होंने इस बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी संदीपनी भारद्वाज को यह नहीं बोला कि हम डांगरा लेकर आए है। अशोक कंवर ने बताया कि उन्होंने भी संदीपनी भारद्वाज से ऐसा कभी नहीं कहा। उन्हें नहीं मालूम कि भारद्वाज ने यह बयान क्यों दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : सड़क पार कर रहे राहगीर की स्‍कूटी के साथ टकराने से मौत......

Spaka Newsपुलिस थाना गगरेट के तहत गांव टटेहड़ा में एक राहगीर को स्‍कूटी सवार ने टक्‍कर मार दी। जगदीश पुत्र मिल्ख राज निवासी आयल की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नम्बरदार जगदीश देर शाम पैदल सड़क के […]

You May Like