शिमला: पर्यटन नगरी शिमला में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया, सुबह करीब 6:45 बजे 103 टनल के समीप एक चलती गाड़ी नंबर (UP81 CM-6052) में अचानक आग लग गई। जिस कारण गाड़ी पूरी तरह से जल गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का भी अभी कुछ पता नही लग पाया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शिमला ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आ रही एक कार में 103 टनल के समीप सड़क पर अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को देते हुए राहत बचाव कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। घायलों को IGMC हॉस्पिटल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी मे लगी आग को बुझा दिया है। आग से कार पूरी तरह जल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि 103 सुरंग समीप एक यूपी नंबर की गाड़ी में अचानक आग लग गई। विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
Sat Dec 4 , 2021