Himachal : अचानक आग लगने से छह कमरों का मकान जलकर राख

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रोहड़ू उपमंडल की जांगला उपतहसील के टोडसा गांव में मंगलवार शाम को अचानक लगी आग से छह कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब पांच लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। इस घटना से दो परिवार बेघर हुए हैं। घटना मंगलवार शाम की है जब स्थानीय लोगों नें मकान की छत से आग की लपटों को देखा। इस पर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की भयानक लपटों ने थोड़े समय में ही मकान कों पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में पीडि़त परिवारों मे दिनेश कुमार पुत्र चेत राम व चेतराम पुत्र कमरू राम निवासी गांव टोडसा उपतहसील जांगला जिला शिमला शामिल है। पीडि़त परिवारों को प्रशासन ने दस-दस हजार की फौरी राहत सौंपी है। एसडीएम रोहडू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीडि़त परिवारों को तिरपाल एवं जरूरी सामान भी दिया गया है। अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में आज शाम पांच बजे के बाद नहीं चलेगी HRTC की बसें...........

Spaka Newsदिवाली के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बसों में एडवांस बुकिंग रही। बाहरी राज्यों से निगम की बसें सवारियों से फुल आ रही हैं। निगम प्रबंधन ने तीन नवंबर तक प्रदेश और बाहरी राज्यों में नियमित परिवहन सेवाएं जारी रखने का फैसला लिया था। दिवाली के दिन चार […]

You May Like