रोहड़ू उपमंडल की जांगला उपतहसील के टोडसा गांव में मंगलवार शाम को अचानक लगी आग से छह कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब पांच लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। इस घटना से दो परिवार बेघर हुए हैं। घटना मंगलवार शाम की है जब स्थानीय लोगों नें मकान की छत से आग की लपटों को देखा। इस पर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की भयानक लपटों ने थोड़े समय में ही मकान कों पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में पीडि़त परिवारों मे दिनेश कुमार पुत्र चेत राम व चेतराम पुत्र कमरू राम निवासी गांव टोडसा उपतहसील जांगला जिला शिमला शामिल है। पीडि़त परिवारों को प्रशासन ने दस-दस हजार की फौरी राहत सौंपी है। एसडीएम रोहडू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीडि़त परिवारों को तिरपाल एवं जरूरी सामान भी दिया गया है। अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा हैं।
हिमाचल में आज शाम पांच बजे के बाद नहीं चलेगी HRTC की बसें...........
Thu Nov 4 , 2021