हिमाचल पुलिस का कमाल : साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को वापिस दिलाए 7,62,000 रुपए ,जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
DJH»éÚUÎðß àæ×æü ÂéçÜâ ¥Ïèÿæ·¤ ·é¤ËÜêÐ
Spaka News

 कुल्लू : पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को लाखों रुपए वापिस दिलवाए हैं। व्यक्ति को पैसे वापिस मिलने पर उसने पुलिस का धन्यवाद किया है।  पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की ठगी से बचें। अगर कोई जाने अनजाने में ठगी का शिकार होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। 

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कुल्लू में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बैंक से 7,62,000 रुपए की राशी का गबन हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के दिशा-निर्देशों से मामले में तकनीकी जांच की। आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सैल कुल्लू में तैनात पुलिस जवान प्रवीण कुमार व प्रेम नाथ को जिम्मा सौंपा गया। साइबर सैल ने मामले का बारीकी से जांच शुरू कर दी। 

        एसएसपी ने बताया कि इस दौरान शिकायतकर्ता के बैंक खाते की डिटेल खंगाली गई। तकनीकी जांच के आधार पर पाया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा इंटरनेट पर गेम खेलने के लिए 7,62,000 रुपए की राशि का प्रयोग किया गया।  

         इस दौरान यह बात भी सामने आई कि शिकायतकर्ता के ही साथी ने चालाकी से ऑनलाइन इंटरनेट गेमिंग खेलने के लिए ATM और UPI का प्रयोग किया। साइबर सेल द्वारा आरोपी का सही नाम व पता निकालकर शिकायतकर्ता की सारी राशि 7,62,000 रुपए की राशि को वापस दिलाया।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 9 अक्टूबर 2022 Aaj Ka Rashifal 9 October 2022 :  मेष से मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? जानें

Spaka Newsपंचांग के अनुसार 9 अक्टूबर, रविवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? शरद पूर्णिमा का पर्व है आज. पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास का समापन हो रहा है. इस दिन पूर्णिमा की तिथि है, जिसे शरद पूर्णिमा भी […]

You May Like