हिमाचल प्रदेश में ठंड का मौसम वक्त बीतने के साथ ही साथ चरम पर पहुंचता जा रहा है। इस सब के बीच सूबे में ठंड के कारण बढती ठिठुरन के बीच अब सूबे में एक बार फिर से बारिश दस्तक देने जा रही है। राजधानी शिमला में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार नए माह दिसंबर की शरुआत बारिश और बर्फ़बारी के साथ होने के अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सूबे में तीन दिनों तक बारिश और बर्फ़बारी होने का अनुमान जताया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, प्रदेश के कई मैदानी भागों में एक से तीन दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा दो दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव दर्ज किए जाने की प्रबल संभावना है। हालांकि, उससे पहले 30 नवंबर को सूबे में मौसम साफ़ बने रहने के असार जताए गए हैं। वहीं, आज राजधानी शिमला समेत सूबे के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ़ बना रहा।
मुख्यमंत्री ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र मंे 381 करोड़ रुपये की 96 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए
Mon Nov 29 , 2021