कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ट्रेवलर और ट्रक में हुई टक्कर,33 वर्षीय युवक की मौत

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बिलासपुर। हिमाचल में फोरलेन बनने से जहां सफर आसान हुआ है। वहीं फोरलेन बनने से हादसों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला में किरतपुर नेरचौक फोरलेन आज यानी गुरुवार सुबह हुआ है। इस फोरलेन पर आज एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद फोरलेन पर जाम लग गया। 

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर 3 तून्नू के पास आज सुबह करीब नौ बजे एक टैंपो ट्रैवलर और ट्रक में जोरदार भिंड़त में टैंपो ट्रैवलर की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय आकाश दीप, निवासी आनंदपुर साहिब, पंजाब के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ट्रैंपो ट्रैवलर की हुई मौत

बताया जा रहा है कि टनल के मुहाने पर आज सुबह एक तेज रफ्तार टैंपो ट्रैवलर और ट्रक में टक्कर हुई। ट्रक की टैंपो ट्रैवलर के चालक साइड पर यह टक्कर हुई थी। जिससे ट्रैंपो ट्रैवलर को चला रहे 33 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना बिलासपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची बिलासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक चालक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि हिमाचल में फोरलेन बनने से जहां सफर आसान हुआ है, वहीं हादसों का ग्राफ भी बढ़ गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन और एनएचआई ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोरलेन पर स्पीड लिमिट तय कर दी है, बावजूद इसके चालकों की तेज रफ्तारी से हादसे बढ़ रहे हैं। 


Spaka News
Next Post

HPAS को मिली पदोन्ति, अधिसूचना में देखें.

Spaka NewsSpaka News

You May Like