अंब : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब तहत घेबट-बेहड़ में गला घोंटकर की गई युवती की हत्या के मामले में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस टीम ने एसएचओ अम्ब आशीष पठानिया की अगुवाई में वीरवार देत रात आरोपी महक दीप सिंह (21) पुत्र स्व. बलदेव सिंह निवासी मोहल्ला बीबी दीप कौर जी गांव तलवान, फिल्लौर, जालंधर (पंजाब) को गिरफ्तार किया जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है ।
ज्ञात रहे कि अंब के घेबट बेहड़ के जंगल में 23 जनवरी को पुलिस को एक युवती का शव मिला था। युवती के शव के पास ही एक मोबाइल मिला और उसके गले में मफलर भी लिपटा मिला था। मोबाइल फोन से पुलिस ने युवती की पहचान की और उसके परिजनों को सूचित किया। युवती के परिजनों के अंब पहुंच कर उसकी शिनाख्त की और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में युवती की गला घोंट कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी।
पकड़े गए हत्यारोपी से पूछताछ में पुलिस काे पता चला है कि मृतका के साथ दोनों की दोस्ती थी और वह उनसे शादी करने या पैसे की मांग कर रही थी। इसके चलते दोनों हत्या करने के इरादे से उसे मोटरसाइकिल पर यह कहकर हिमाचल ले आए कि उनका वहां रिश्तेदार है और वहां पर उसे पैसा दिला देंगे। रविवार रात के समय वे उसे मोटरसाइकिल पर भरवाईं तक लेकर गए थे और वहां पर मौका न मिलने के चलते वापस आ गए। दोनों ने घेबट-बेहड़ में सुनसान जगह देखकर युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खाई में धकेलकर मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए।
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान का कहना है कि पुलिस द्वारा शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी काे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। पकड़ा गया आरोपी महकदीप सिंह फिल्लौर शहर में वाई-फाई टैक्नीशियन की दुकान करता है। दूसरे हत्यारोपी को पकड़ने और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेने के लिए पुलिस टीम ने जाल बिछाया हुआ है।